कहलगांव,बिहार: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कहलगांव शाखा के द्वारा, 89 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव बैजनाथ रुंगटा स्मृति भवन में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर सेवा केंद्र की प्रशासिका ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी जी ने महाशिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य को स्पष्ट करते हुए कहा, कि भारत में मनाए जाने वाले सभी व्रत एवं त्यौहार, भारत के आध्यात्मिक संपन्नता के सूचक है। महाशिवरात्रि एक ऐसा महत्वपूर्ण महोत्सव है, जो सारे सृष्टि के रचयिता एवं सर्व धर्मात्मा के, परमपिता शिव का भारत भूमि पर होने वाले दिव्य अवतरण का दिवस है।
कार्यक्रम के दौरान राजीव रंजन(BDO) कहलगांव, समाज सेवी शुभानंद मुकेश, कृष्ण कुमार साह, श्याम चौधरी, संजीव कुमार अध्यक्ष (नगर पंचायत कहलगांव), इसके अलावे बी के सत्येंद्र भाईजी मंचसिन रहे ।
बी के रूपाली बहन मंच का सुचारू रूप से संचालन कर, अपने मधुर बोल से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
बी के पूजा बहन ने आगंतुक अतिथियों का सम्मान एवं धन्यवाद ज्ञापान कर, कार्यक्रम को सम्पन्न की ।
अंत शिव ध्वजारोहण कर शुभ संकल्पों के साथ सबों ने भरपूर लाभ लिए।










