इंदौर रानीबाग,मध्य प्रदेश। 89 वी त्रिमूर्ति शिव जयंती के उपलक्ष में महाशिवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन राजयोग मेडिटेशन केंद्र कृष्णोदय नगर रानी बाग में किया गया जिसमें कार्यक्रम का विषय था वर्तमान समय में शिव जयंती का-अद्वितीय महत्व।कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र रही अमरनाथ की सुंदर झांकी,शिव और शंकर की सुंदर झांकी एवं शंकर जी द्वारा प्रस्तुत तांडव नृत्य। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही इंदौर जोन कि क्षेत्रीय निर्देशिका आदरणीय ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी जी, ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी जी संचालिका रतलाम सेवा केंद्र,वार्ड क्रमांक 77 की पार्षद बहन प्रियंका चौहान जी,शुभदीप आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर जयशंकर प्रसाद जी,प्रतिष्ठित समाजसेवी घनश्याम वर्मा जी,रानी बाग सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी भुनेश्वरी बहन एवं अन्य साथी बहने ।




