पुणे ससाणे नगर, महाराष्ट्र। ब्रह्मा कुमारीज द्वारा महा शिवरात्री निमित्त 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन की झांकी का उद्घाटन संपन्न हुआ। इस अवसर पर ससाने नगर के माननीय नगरसेवक योगेश बापू ससाने जी,हर्षदा अपार्टमेंट के चेअरमन सुहास सर, उनकी युगल पौर्णिमा ताई जी,हर्षदा अपार्टमेंट के सरचिटणीस डी आर पाटील सर
सौ. श्रुतिका ताई (सामाजिक कार्यकर्ते),प्रशांत राठोड सर (सुप्रसिद्ध गायक)
और हमारी छोटी छोटी कुमारीया इन सभी के हाथों से इस महाशिवरात्री मेला का उद्घाटन और शिवबाबा का झेंडा फहराया गया।
ससाने नगर सेवाकेंद्र की इंचार्ज बी के स्मिता दीदी जी ने 12 ज्योतिर्लिंग शिव का अवलोकन कराया। बी . के सरिता दीदीने शिवरात्री का अध्यात्मिक रहस्य बताया।
बी के भाई बहनों की उपस्थिती में कार्यक्रम संपन्न हुआ।






