पुणे-सांगवी:89वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के अवसर पर भव्य 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन और सहस्त्र शिवलिंग दर्शन समारोह का आयोजन किया

0
52

पुणे-सांगवी (महाराष्ट्र): प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, प्रियदर्शनी नगर ने 89वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के अवसर पर 23 फरवरी से 27 फरवरी 2025 तक महानगर पालिका मैदान, सांगवी, पुणे – 27 में गजानन महाराज मंदिर के सामने आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी और राज योग ध्यान शिविर के साथ भव्य 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन और सहस्त्र शिवलिंग दर्शन समारोह का आयोजन किया।  यह शिव जयंती महोत्सव सांगवी शाखा की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी संजीवनी दीदी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

शिव जयंती महोत्सव के दौरान 26 फरवरी को इंडियन डेंटल एसोसिएशन पुणे वेस्ट के सौजन्य से निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।  इस शिविर में इंडियन डेंटल एसोसिएशन पुणे वेस्ट के संस्थापक एवं सचिव एवं 19 डॉक्टरों ने भाग लिया।  इस शिविर में अनेक श्रद्धालु भक्तों ने निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया।

इसके अलावा, डॉ. राजेंद्र लाहौर के श्रद्धा आई हॉस्पिटल ने 27 फरवरी 2025 को एक निःशुल्क नेत्र उपचार शिविर का आयोजन किया।  इस शिविर में अनेक श्रद्धालु भक्तों ने निःशुल्क नेत्र चिकित्सा का लाभ उठाया।

23 फरवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक आयोजित शिव जयंती महोत्सव का उद्घाटन पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम की माननीय महापौर उषा उर्फ माई मनोहर  ढोरे  द्वारा किया गया।  

साथ ही इस शिव जयंती उत्सव के कार्यक्रम में पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम की नगरसेविका सुषमा तनपुरे, माननीय नगरसेवक प्रशांत शितोले, माननीय नगरसेवक अतुल शितोले और पिंपरी चिंचवड़ के भाजपा पार्टी के सचिव श्री गणेश ढोरे भी उपस्थित थे।

सांगवी नगर के अनेक श्रद्धालु भक्तों ने शिव जयंती महोत्सव, आध्यात्मिक शिविर एवं प्रदर्शनी के अवसर पर 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का लाभ उठाया….

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें