मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।खरगोन: शिवरात्रि पर ब्रह्माकुमारियों ने लगाई शिव संदेश आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी

खरगोन: शिवरात्रि पर ब्रह्माकुमारियों ने लगाई शिव संदेश आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी

आज का युवक मानसिक अशांति का शिकार हो रहा है – नंदा ब्राम्‍हणे, भाजपा जिलाध्‍यक्ष

खरगोन, मध्य प्रदेश। शिवरात्रि पर्व पर प्रजापति ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय खरगोन की ओर से ब्रजविहार कॉलोनी शिव मंदिर के पास आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी एवं राजयोग अनुभूति शिविर का आयोजन किया। आध्‍यात्मिक चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से तनाव मुक्त जीवन जीने के बारे में बताया गया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्‍य अतिथि भाजपा जिलाध्‍यक्ष बहन नंदा ब्राम्‍हणे ने बताया कि आज के युवा सोशल मीडिया पर नेटवर्क फेसबुक एवं व्हाट्सएप में लगे रहते हैं जिससे उनको मानसिक अशांति पैदा होती है और व्‍यसनो के जाल में फस जाते हैं। इसके लिए नित्‍य ब्रम्‍हाकुमारी बहनो द्वारा बताये जा रहे मेडिटेशन से तनाव से दूर रह सकते हैं। प्रदर्शनी का शुभारंभ भाजपा जिलाध्‍यक्ष बहन नंदा ब्राम्‍हणे, राजयोगिनी ब्र.कु. किरण दीदी, वरिष्‍ठ सर्जन डॉ. गोविंद गुप्‍ताजी, समाजसेवी भ्राता रणजीत डंडीर, उद्योगपति नरेन्‍द्र गांधी जी, पूर्व विधायक बाबूलाल जी महाजन व अन्‍य वरिष्‍ठजनो ने फिता काटकर किया। प्रदर्शनी को सुनने और समझने में क्षेत्रवासियो ने भी रुचि दिखाई। चित्र प्रदर्शन समझने आये लोगो को किरण दीदी ने आत्‍मा की अष्ट शक्तियों, समय चक्र एवं आने वाली सतयुगी दुनिया पर आयोजित चित्रों पर प्रकाश डाला और बताया कि किस तरह साधक पूर्ण उपासना से अष्ट शक्तियों के मालिक बन सकते है। तनाव मुक्त जीवन और समस्याओं से निपटने को भी बड़े सरल ढंग से चित्रों के माध्यम ध्यान विधि को समझाया गया कि कैसे घर परिवार में रहते हुए भी खुशनुमा जीवन जी सकते हैं। वही ध्यान के माध्यम से तनाव मुक्त और सुखी जीवन जीने और अध्यात्म जीवन के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी।  चित्र प्रदर्शनी प्रात- 11.00 बजे से सायं 8.00 बजे तक चलती रही। 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments