पतरातु: ब्रह्माकुमारीज का 89वां त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव/ महाशिवरात्रि पर्व सम्पन्न

0
50

पतरातु,झारखण्ड: ब्रह्माकुमारीज संस्थान बी4, रोड नंबर 8, सेवा केंद्र द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरुवार को 89 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन दीप प्रज्ज्वलित कर,केक कटिंग कर,शिव ध्वजारोहण कर और भोलेनाथ का आरती कर और भोग वितरण कर  समापन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कटिया पंचायत के मुखिया किशोर कुमार महतो ने कहा के हमें महाशिवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर  बाबा से वरदान लेकर उनके बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए इस क्षेत्र में और सभी माताएं बहनें,ब्रह्मा कुमारी संस्था से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुटे और अपने मन को शांति से भरपूर करें मेरा ऐसा प्रयास रहेगा आज के महाशिवरात्रि पर्व पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं ।

विशिष्ट अतिथि अनीता जैन ने कही कि ब्रह्माकुमारी संस्थान बाबा भोलेनाथ से सीधा संबंध करवाती हैं ,राजयोग का अभ्यास करते हैं जो मन को शांति देता है हमें शांति के मार्ग पर चलना चाहिए। 

ब्रह्माकुमारी वर्षा बहन ने कहा की महाशिवरात्रि पर्व पर हम सभी भोलेनाथ पर अक धतूरा गांजा भांग चढ़ाते हैं जो वास्तव में हमारे मन  के बुराई काम क्रोध लोग मोह रूपी अक धतूरा को हमें शिव पर अर्पण करना चाहिए और सच्ची शिवरात्रि मनाना चाहिए। 

ब्रह्माकुमारी रोशनी बहन और ब्रह्माकुमारी रीना बहन ने कार्यक्रम में संबोधित कर राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करायी।

राजयोग मेडिटेशन ट्रेनर बीके रामदेव ने संस्था का परिचय दें शिवरात्रि का रहस्य भी बताया और कहा शिवरात्रि पर्व के अवसर पर तीन दिवसीय राजयोग मेडिटेशन शिविर स्थानीय सेवाकेंद्र पतरातू में निशुल्क आयोजित होगा सुबह 8 से 10 और शाम 4 से 6 बजे होगा।

कार्यक्रम में अनेकों लोगों ने भाग लिया सभी ने ने आरती कर ज्ञान श्रवण कर भोग प्रसाद लेकर बाबा भोलेनाथ का लख-लख शुक्रिया किया और सभी ने बर्थडे केक  कटिंग भी किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें