वड़ोदरा, मांजलपुर, गुजरत। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मांजलपुर द्वारा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के पास बिलेश्वर महादेव मंदिर के सामने शिव दर्शन मेला और आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें अमरनाथ, श्रीफल का शिवलिंग बनाया गया, सर्वधर्म पिताओं की चैतन्य जाखी, शिव-शंकर की भी झांकी, शिव जल अभिषेक भी कराया गया, और साथ में व्यसनमुक्ति का भी आयोजन किया गया। मांजलपुर विस्तार के कॉरपोरेटर भारतीबेन भद्रेशरा, कॉरपोरेटर कल्पेश भाई साथ में महिला मोर्चा के कारोबारी सभ्य मयुरीबेन पटेल, वडोदरा मंगलवाड़ी सबजोन के राजदीदी, मांजपुर सेवाकेंद्र के धीरजदीदी और हजारों भाई-बहन ने लाभ लिया।










