हाथरस-आनन्दपुरी कालोनी ‚ उत्तर प्रदेश: कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विदयालय में महिला दिवस का आयोजन ʺसशक्त महिला राष्ट्र की आधारशिला के अन्तर्गत किया गया । महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का विषय मूल्यनिष्ठ समाज के निर्माण में महिलाओं का योगदान के अन्तर्गत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हाथरस आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र की राजयोग शिक्षिका बी.के. शान्ता बहन‚ वार्डन प्रधानाचार्य संगीता शर्मा ने सम्बोधित किया।

अपने सम्बोधन में बी.के.शान्ता बहन ने कहा कि – श्रीराम ‚ श्रीकृष्ण जैसे मूल्यनिष्ठ महानात्माओं ‚ शिवाजी‚ महाराणाप्रताप जैसे रणबांकुरों‚ असफाक उल्ला खान‚ भगतसिंह‚ चन्द्रशेखर आजाद‚ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस‚ महात्मा गॉधी आदि जैसे स्वतन्त्रता सेनानियों को संस्कारित करने वाली प्रथम गुरू माँ ही थी।
बी.के. श्वेता बहन ने हम परमपिता के बच्चे हैं धरती पर स्वर्ग बसायेंगे गीत की प्रस्तुति दी।
वार्डन प्रधानाचार्या संगीता शर्मा ने कहा कि बेटियों को संस्कारित करने का ब्रहमाकुमारीज संगठन का प्रयास सराहनीय प्रयास है।
बी.के. नीतू बहन ने आभार व्यक्त किया। राजयोग केन्द्र पर भी दर्जनों महिलाअें की उपस्थिति में सशक्त महिला राष्ट्र की आधार शिला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।







