अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं में छाया उमंग, सभी ने मिलकर उड़ाये फूल और होली का रंग
खजुराहो,मध्य प्रदेश। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृशक्ति के बीच में समाज को श्रेष्ठ, संस्कृतिवान, स्वस्थ और सशक्त बनाने में महिलाओं की भूमिका को लेकर कार्यक्रम किया गया। शुभारंभ में ही दीप प्रज्वलित कर मातृशक्ति ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन किया गया। तत्पश्चात खजुराहो सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी विद्या बहन जी ने सभी मातृशक्ति को यह संदेश दिया कि हम नारी शक्ति को अपनी शक्ति को पहचानना होगा ,हमें यह गर्व है कि हम एक नारी हैं और ऐसी नारी जो अपने देश के लिए कार्य कर रही हैं ।राष्ट्र समाज और परिवार निर्माण में नारी शक्ति का अहम योगदान रहा हैं ,एक संस्कारी नारी सभ्यता पूर्ण परिवार एवं समाज का निर्माण कर सकती हैं,नारी शक्ति का सम्मान परिवार में देवी शक्ति का संचार करता हैं ।
जब महिलाएं प्रसन्नचित्त मुद्रा में भोजन बनाते हैं तो वह भोजन भी प्रसाद बन जाता हैं इसलिए आवश्यकता है नारी को अपनी क्षमता और दिव्यता को समझकर अपनी ऊर्जा को श्रेष्ठ कार्यों में लगाने की और अपनी दिव्यता से अपने परिवार और समाज को एक नई दिशा प्रदान करने की इसी बात को ध्यान में रखकर ब्रह्माकुमारीज द्वारा 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में *संस्कारी महिला श्रेष्ठ परिवार एवं समाज का आधार* विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिस कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बहन रचना पटेरिया जी ,कवियत्री बहन संतोष पटेरिया जी ,रेखा सोनी जी व्यापारी प्रियंका सोनी जी ब्यूटीशियन, क्रांति द्विवेदी , चंदा सोनी ,स्मिता अग्रवाल ,रानी पाटकर, अभिलाषा अवस्थी, रेखा कुशवाहा , एवं शिक्षिकाए नर्सेज आदि समस्त महिलाएं कार्यक्रम में सम्मिलित रही।
कार्यक्रम में कुछ महिलाओं ने भी अपने उद्बोधन में यही कहा कि हम नारियां कमजोर नहीं है हम आगे बढ़ सकते हैं । हम हर एक कार्य को कर सकते हैं हम कोमल भले ही हैं लेकिन हम कमजोर नहीं है ।
हमारे हाथों में चूड़ियां भले हैं लेकिन हमारे हाथों में शक्ति बहुत है जो तलवार भी उठा सकती हैं जो रेलगाड़ी और हवाई जहाज भी उड़ा सकती है।
ऐसे संबोधनों के साथ महिलाओं ने आपस में एक दूसरे को उमंग उत्साह से भरपूर किया हिम्मत बढ़ाकर साथ मिलकर आगे बढ़ने का वायदा किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मिलन भी मनाया। अंत में सभी को ईश्वरीय प्रसाद वितरण किया गया।











