बोईसर,महाराष्ट्र : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पालघर एवं बोईसर द्वारा ब्रह्माकुमारीज विराज मैनेजमेंट सेंटर बोईसर में सीएमई (सतत चिकित्सा शिक्षा) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 40 डॉक्टर्स ने भाग लिया। ब्रह्माकुमारी जागृति बहन ने राजयोग के माध्यम से रिश्तों में परिपक्वता लाने के तरीके पर प्रकाश डाला तथा ब्रह्माकुमारी प्रतिभा बहन ने ध्यान का अनुभव कराया। साथ ही वैल्यू गेम्स के माध्यम से स्वयं एवं ईश्वर के गुणों से परिचित कराया गया। सभी डॉक्टर्स को अपने परिवार के साथ मधुबन आने का निमंत्रण भी दिया गया।






