मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश। कला एवं संस्कृति विंग द्वारा सिविल लाइन आत्म ज्योति भवन में एक सुन्दर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अनेक कलाकारों ने अपना योगदान दिया। यह कार्यक्रम बीके आशा दीदी जी की अध्यक्षता में न्यू सिविल लाइन में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 100 भाई बहन शामिल हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि:- 1. राजयोगी बीके पीयूष भाई जी, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के जोनल कोऑर्डिनेटर 2. डॉ सुरेन्द्र प्रकाश गुप्ता जी, जादूगर जुगनु 3. पंकज दर्पण जी, कोरियोग्राफर एवं निर्देशक 4. चंचल जी, अभिनेता एवं निर्देशक।


