101 वर्षीय दिवंगत ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी डॉ रतनमोहनी जी को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
अटलादरा सेवाकेंद्र पे लगभग 500 भाई बहनों ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन
वडोदरा,अटलादरा,गुजरात: राजमाता हर हाईनेस शुभांगिनी राजे गायकवाड जी,डिप्टी मेयर चिराग भाई बारोट एवं IMA के प्रेसिडेंट डॉ.मितेश शाह जी भी श्रद्धांजलि समारोह में शामिल हुए।
संस्था की चीफ राजयोगिनी डॉ रतनमोहिनी दादी जी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम सेवाकेंद्रों पर रखा गया। दादी जी ने 8 अप्रैल को अपनी देह को त्याग दिया था। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के आरंभ में पहले सभी को दादी जी के जीवन की एक शॉर्ट फिल्म दिखाई गई जिसमें दादी जी के जीवन से जुड़े सारे विशिष्ट यादगार चरणों को चित्रित किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में राजमाता जी ने बीते वर्ष में ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय माउंट आबू में दादी जी से हुई मुलाकात के अनुभव साझा करते हुए कहा कि दादी जी से मिलना ही एक सुखद और आनंद की अनुभूति थी उनका आध्यात्मिक प्रभा मंडल ही इतना ओजस्वी था कि उनके सानिध्य में ही मैंने एक अलौकिक शांति और दिव्यता का अनुभव किया। इतने बड़े संस्थान का नेतृत्व करने वाली दादी जी के व्यक्तित्व से मैंने यह महसूस किया की नारी भी महानता और शक्ति के किस उच्च शिखर तक जा सकती है।
चिराग बारोट जी ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा की इतने महान व्यक्तित्व को शब्दों में सम्मानित करना एक कठिन काम है ऐसी महान आत्माएं अपने जीवन के उदाहरणों से हमेशा के लिए प्रेरणा और शक्ति का स्रोत बनकर हमारे साथ रहती हैं।
डॉ मितेश शाह जी ने कहा की दादी जी ने जीवन विशेष रूप से युवाओं और छोटी कन्याओं को आध्यात्मिकता द्वारा सशक्त और मूल्यनिष्ठ बनाने की सेवा में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया। कई अनेक कठिनाइयों, जिम्मेदारियों और चुनौतियों को स्वीकार करते हुए युवाओं का मार्गदर्शन किया और संस्था को इतना आगे तक लाया ऐसे कार्य के लिए दादी जी को हार्दिक नमन करता हूं और जितना हो सकेगा मैं भी इस ईश्वरीय सेवा में सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा।
सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी डॉ अरुणा बहन और सहप्रभारी ब्रह्माकुमारी पूनम बहन जी के साथ सभी गणमान्य अतिथियों ने दादी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और ब्रह्माभोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।










