मुंबई-धारावी,महाराष्ट्र: ब्रह्माकुमारीज धारावी सेवाकेंद्र और एस.एल. रहेजा हॉस्पिटल के द्वारा दिनांक 4 मई 2025 रविवार को धारावी काला किल्ला म्युनिसिपल स्कूल में नशा मुक्त भारत अभियान और फ्री हेल्थ चेकअप मेडिकल कॅम्प का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रुप में डॉ. अनंत पाटील, डॉ. प्रशांत, सिस्टर हर्षदा, सिद्देश सर, हितेश गुरव, अंकित त्रिवेदी, जुलेश शर्मा तथा अन्य रहेजा हॉस्पिटल के डाक्टर्स उपस्थित थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजु बिडकर धारावी पुलिस स्टेशन ,उमेश भाई रहेजा हॉस्पिटल, ब्रम्हाकुमारीज मीरा दीदी ,लता दीदी, रेखा बहन, उज्ज्वला बहन आदि उपस्थित थे। कहा जाता जहां दवा और दुवा का संगम होता है वहा असंभव भी संभव होता है । इस कार्यक्रम मे. दवा और दुआ अर्थात मेडिसिन और मेडीटेशन का. अनोखा संगम देखने को मिला। इस मेडिकल कॅम्प में शुगर टेस्ट,पीएफटी,ब्लडप्रेशर,बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स),बाल चिकित्सा क्लेफ्ट स्क्रीनिंग,आंखों की जांच, बाल चिकित्सा हृदय स्क्रीनिंग की गई। इस मेडिकल कॅम्प मे ब्रम्हाकुमारीज के द्वारा माइंड स्पा, सेल्फी पॉइंट,वैल्यू गेम, राजयोग चित्र प्रदर्शनी, व्यसनमुक्ती चित्र प्रदर्शनी रखी गई l आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग मेडिटेशन के द्वारा कैसे हम व्यसनों से मुक्ता हो सकते इस बारे में जानकारी दि गई। 1000 से भी अधिक लोगों को इस कार्यक्रम का लाभ मिला।





