समालखा, हरियाणा: ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत समालखा क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं कॉलोनियों—खोजगीपुर, खोजपुर बड़ा, खोजकीपुर बड़ी और पंचवटी कॉलोनी—में ध्यान व जागरूकता सत्र आयोजित किए गए, जिनमें कुल 509 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन सत्रों के दौरान बच्चों, युवाओं, वयस्कों और वरिष्ठ नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को ध्यान, संयमित दिनचर्या और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया ताकि वे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ जीवन जी सकें। कार्यक्रम के अंत में सभी ने आजीवन नशा मुक्त रहने और समाज को भी इस दिशा में प्रेरित करने की शपथ ली।








