मुख पृष्ठसमाचारउपायुक्त महोदय लोहरदगा डा.प्रसाद वाघमारे को रक्षासूत्र बाँधा गया और सी....

उपायुक्त महोदय लोहरदगा डा.प्रसाद वाघमारे को रक्षासूत्र बाँधा गया और सी. आर. पी. एफ.158 बटालियन में रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजन किया गया

लोहरदगा.झारखण्ड। ब्रह्मा कुमारिज़ के उप-सेवाकेंद्र संचालिका बी.के. आशामणि द्वारा उपायुक्त महोदय लोहरदगा – डा.प्रसाद वाघमारे को ईश्वरीय रक्षासूत्र बाँधा गया।  साथ ही साथ सी. आर. पी. एफ.158 बटालियन में रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस मौके पर कमान्डेंट – प्रभात कुमार, सेकेण्ड कमान्डेंट प्रदीप कुमार सिंह, डिप्टी कमान्डेंट मनोज कुमार, चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रंजीत कुमार एवं सभी CRPF जवान भाई उपस्थित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बी.के. मंजू बहन ने कहा ‘रक्षाबंधन’ के पावन अनोखा पर्व के उपलक्ष्य में ईश्वरीय ज्ञान,गुण,शक्तियों और वरदानों की प्राप्ति करने वाला यह रक्षासूत्र बंधा जाता है। अंत में कमान्डेंट : प्रभात कुमार ने ब्रह्माकुमारिज़ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा इस संस्था से हमारा गहरा लगाव है, निश्चित रूप से यह विश्व व्यापक संस्था मानव कल्याण अर्थ कार्य कर रही है, जिससे जीवन में सच्ची आनंद और सुख की अनुभूति होती है ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments