वाईकॉम, केरल: “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत वाईकॉम नगर पालिका कार्यालय में हुई, जहाँ चेयरपर्सन ने शुभकामनाएँ दीं और लगभग 25 लोगों ने लाभ प्राप्त किया। इसके पश्चात विवेकानंद स्कूल में आयोजित सत्र में लगभग 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। वीएसएम अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 25 नर्सों व स्टाफ को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। वाईकॉम तालुक कार्यालय में तहसीलदार ने शुभकामनाएँ दीं और लगभग 30 लोगों ने कार्यक्रम का लाभ उठाया। इसके अतिरिक्त बीसीएफ कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी और इंडो अमेरिकन हॉस्पिटल, वाईकॉम में भी सत्र आयोजित हुए, जिनमें लगभग 150 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। सभी सत्रों में प्रतिभागियों को नशे से दूर रहने, ध्यान एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।












