झोझूकलां(हरियाणा): किसान पाईप फैक्ट्री में समाज सेवा समिति झोझूकलां के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का रिबन काट कर उद्घाटन करते हुए ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन, शरबती देवी, डॉ सिमरन, डॉ सुरेंद्र, डॉ विजय, डॉ प्रीतम सिंह, आचार्य चांद सिंह, समाज सेवा समिति अध्यक्ष मा.संजू , ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन आदि।