मुख पृष्ठसमाचारहिसार: ब्रह्माकुमारीज़ पीस पैलेस में जिंदल नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं के लिए...

हिसार: ब्रह्माकुमारीज़ पीस पैलेस में जिंदल नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं के लिए आध्यात्मिक आउटिंग का आयोजन

हिसार,हरियाणा: ब्रह्माकुमारीज़ पीस पैलेस, हिसार में जिंदल नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं के लिए एक विशेष आध्यात्मिक आउटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ हिसार की प्रभारी बीके रमेश बहन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि चरित्रवान समाज के निर्माण के लिए स्वयं का चरित्रवान होना अत्यंत आवश्यक है। जीवन में सहनशीलता के साथ आगे बढ़ते हुए, जनकल्याण में जीवन को समर्पित करना ही जीवन का वास्तविक सार है। उन्होंने अपने जीवन का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे उन्होंने बाल्यकाल से ही अपना जीवन ईश्वरीय सेवाओं में समर्पित कर दिया।

कार्यक्रम में बीके मुकेश बहन द्वारा छात्राओं को सूर्य नमस्कार और योगासन भी करवाए गए। साथ ही कुछ खेलों के माध्यम से भी मनोरंजन किया गया, जिनमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी के लिए रेफ्रेशमेंट की भी विशेष व्यवस्था की गई थी।

जिंदल हॉस्पिटल की ओर से इस अवसर पर डॉ. अर्चना खत्रेजा (एचआर हेड) और डॉ. भारती विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की ओर से इस मौके पर बीके अनीता, बीके महेश, बीके ज्योति, बीके मुकेश, बीके गुलशन, बीके अंजलि, बीके संतोष, बीके शिल्पी, बीके उर्मिला, बीके सुनीता एवं बीके संध्या भी उपस्थित रहीं।

यह आयोजन छात्राओं के आत्मिक विकास, मानसिक शांति और सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments