मुजफ्फरपुर,उत्तर प्रदेश: विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आज ब्रह्माकुमारीज संस्था एवं सदर अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली ब्रह्माकुमारी केंद्र, आमगोला से प्रारंभ होकर हरिसभा चौक, कल्याणी चौक, मोतीझील मार्केट, पुरानी धर्मशाला चौक होते हुए सदर अस्पताल तक निकाली गई।
रैली का नेतृत्व ब्रह्माकुमारी बहन सीता, बीके डॉ. फणिश चंद्र, बीके पुरुषोत्तम (माउंट आबू), बीके भास्कर, बीके अरविंद, बीके बबीता, बीके पुष्पा तथा डॉ. नवीन कुमार (गैर संचारी रोग अधिकारी) एवं डॉ. रवियांश कुमार (जिला प्रभारी, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम) ने किया।
प्रत्येक मुख्य चौक पर रैली पांच मिनट के लिए रुकी, जहाँ उपस्थित ब्रह्माकुमारी बहनों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी। उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए बताया कि तंबाकू से न केवल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियाँ होती हैं, बल्कि यह समाज और परिवार को भी प्रभावित करता है। उन्होंने नशा छोड़ने के लिए ध्यान और सकारात्मक सोच अपनाने की सलाह दी।
रैली में प्रतिभागियों ने हाथों में संदेश लिखी तख्तियाँ लेकर नारे लगाए— “तंबाकू छोड़ो, जीवन जोड़ों”, “स्वस्थ जीवन का यही है आधार, नशा मुक्त हो अपना परिवार”। स्थानीय लोगों ने रैली का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और संकल्प लिया कि वे स्वयं तंबाकू से दूर रहेंगे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
ज्ञात हो कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार ने नशा मुक्त भारत अभियान के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्था के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है.
कार्यक्रम का समापन सदर हॉस्पिटल सभागार में किया गया जिसमें डीपीएम रेहान अशरफ, अतिथि शिमला से पधारे वैदिक प्रवक्ता स्वामी ओंकारानंद सरस्वती, बीके सीता, डॉ नवीन कुमार एवं समाजसेवी एचएल गुप्ता ने तम्बाकू मुक्ति के लिए प्रेरणादायक विचार रखे. संचालन होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल की डॉ आकांक्षा एवं डॉ अवंतिका ने किया और चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय एएनएम नर्स को पुरस्कार वितरित किया गया.
यह जागरूकता रैली तंबाकू मुक्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।






