कंचनबाड़ी ,बिहार: ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत दो ध्यान एवं जागरूकता सत्रों का आयोजन किया गया। पहला, सनशाइन सेकेंडरी इंग्लिश स्कूल में (220 लाभार्थी) और दूसरा, शांति चौक के खुले मैदान में (200 लाभार्थी)। इन कार्यक्रमों में कुल 420 बच्चों, युवाओं, वयस्कों व वरिष्ठ नागरिकों ने सहभागिता की। प्रतिभागियों को नशे के प्रकार, दुष्प्रभाव और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई तथा ध्यान और संतुलित जीवनशैली को अपनाने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी ने जीवनभर नशा मुक्त रहने की शपथ ली। इन आयोजनों ने न केवल बच्चों को बल्कि हर आयु वर्ग के लोगों को भी आत्मशक्ति और जागरूकता का अनुभव कराया।







