रक्षाबंधन के पावन पर्व पर एवं कल्पतरुह के अंतर्गत बिजावर जेल में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
228

नेक कर्मों का आधार है सकारात्मक चिंतन

बिजावर, मध्य प्रदेश। बिजावर जेल में रक्षाबंधन के पावन पर्व में ब्रह्माकुमारी द्वारा आयोजित कार्यक्रममें उपस्थित रहे भ्राता मांगीलाल जी जेलर साहब जिन्होंने रक्षाबंधन के पावन पर्व में सभी कैदी भाइयों को संदेश देते हुए  कहा कि हमारे साथ जो कुछ भी बुरा होता है या किसी कारण बस हो जाता है उसको भुलाएऔर अच्छा कार्य करें। उन्होंने ब्रह्माकुमारी बहनों का धन्यवाद करते हुए रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जो शिक्षा दी उस पर अमल करने की बात भी कही और साथ मे जो बचन लिए उस पर भी गौर करें और जीवन में दोबारा ऐसा कोई काम ना हो जिससे हमें जेल आना पड़े।
सेवा केंद्र प्रभारी बीके प्रीति जी ने रक्षाबंधन का महत्व बताया और कहां रक्षाबंधन बंधन नहीं है बल्कि परमात्मा से हमारा गहरा संबंध है। इसी के नाते हम सब आपस में भाई बहन हैं और राखी पवित्रता का प्रतीक है। आज जो देखा जा रहा है कि हमारी युवा पीढ़ी जो एक समय देश की शान थी वह दिन प्रतिदिन अपराध की ओर बढ़ रही है। हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी युवा पीढ़ी के लिए कहां करते थे ।युवा जो है वह रीड की हड्डी के समान हैं जिस पर बूढ़े ,बच्चे सभी की आस टिकी है अगर युवा को दिशा ना मिले तो वह भटक जाता है । युवा आने वाले भविष्य की कर्णधार है अगर हमारे ही कर्म अच्छे  नहीं होंगे तो आने वाली भविष्य की युवा पीढ़ी हमसे क्या शिक्षा लेगी।इसीलिए कहा दो प्रकार की जेल है एक है गर्भ जेल और दूसरी यह जेल। इसके लिए जरूरी है एक आना अर्थात ईश्वर के लिए अपना समय रूपी एक घंटा निकालना जिससे हमारे कर्मों में सकारात्मकता आए। इसी के चलते कल्पतरु अभियान के तहत सभी ने मिलकर वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम की शुरुआत बीके शिल्पा बहन द्वारा प्रभु स्मृति गीत द्वारा की। बीके धर्मेंद्र , बीके रामप्रसाद भाई, बीके साधना एवं समस्त स्टाफ रहा उपस्थित। सभी कैदी भाइयों ने परमात्मा का रक्षा सूत्र बंधवा कर एक घंटा देने का लिया संकल्प। अंत में सभी को रक्षा सूत्र बांधा और ईश्वरीय प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम संपन्न किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें