डोभी, मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज की सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल विंग के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके उपलक्ष्य में जन जागरण रैली निकाली गई।
तनाव मुक्त और व्यसन मुक्त बनाने के प्रयास में ब्रह्माकुमारीज संस्थान डोभी निरन्तर प्रयासरत है। पूर्व संध्या पर संस्थान द्वारा मुख्य मार्ग पर नशा मुक्ति रैली निकली नारे लगाये।
ततपश्चात ग्राम पंचायत भवन डोभी में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ परमात्म स्मृति व दीप प्रज्वलन कर किया।
बच्चों ने मनमोहक व्यसन राज नाटक की प्रस्तुति दी। सभी को व्यसन मुक्ति प्रर्दशनी भी समझाई गई।
मुख्य वक्ता आदरणीय बीके किरण दीदी ने नशा से होने वाले दुष्परिणामों को विस्तार से बताया उनसे बचने के सरल उपाय भी बताये। व्यसन एक मानसिक बीमारी है जिसे मानसिक संतुलन, शांति और मेडिटेशन से सहज ही छोड़ा जा सकता है।
दीदी जी ने सभी को मेडिटेशन करवाया।
रिटायर शिक्षक राम किशन शर्मा, शिक्षक अनन्त सिंह पटेल, डॉ प्रभुदयाल शुक्ला ने भी अपनी संस्थान के इस नशे से जागरण कार्यक्रम में अपनी शुभकामनाएं दी एवं सबको इस नशा मुक्ति अभियान से जुड़ने की अपील की।
दीदी जी ने सभी को नशा मुक्त रहने की प्रतिज्ञा करवाई। अधिक संख्या में भाई बहने उपस्थित रहे। सभी को राजयोग का निःशुल्क अभ्यास करने प्रातः 7:00 बजे से 11:00 बजे तक एवं संध्या 5: 00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक कोई भी समय आधा एक घण्टे के लिए आप सेवाकेंद्र आने का निमंत्रण दिया।
सभी मेहमानों को संस्थान की ओर से सौगात भेंट की व सबको प्रभु प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया।






