मुजफ्फरपुर, बिहार। ब्रह्मकुमारीज संस्थान आमगोला के डॉ फणिश चन्द्र बीके अरविंद भाई,बीके पुष्पा बहन,बीके पूनम बहन,बीके अर्चना बहन के तत्वाधान में आयोजित इस शिविर में महिला एवं जुवेनाइल वार्ड में लगभग ५०० भाई बहनो को कारा में आत्मा का ज्ञान के साथ आत्म बोध करवाया गया साथ ही साथ नशा करने के मुख्य कारण और उससे छूटने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रेरित किया गया और समाज राज्य के साथ हमारा देश नशा से मुक्त हो सके इसके लिए जेल के कैदियों को जागरूक किया गया। साथ ही साथ राजयोग का अभ्यास भी कराया गया जिससे सभी में आत्म विश्वास एवं आत्मा को बल मिले- इसके लिए लगातार प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। इस दौरान कई बार राजयोग के फायदे और उससे होने वाली फायदों को ध्यान खिचवाया गया जिससे लोगों में जागरूकता पैदा हुई है।
ब्रह्माकुमारीज मुजफ्फरपुर एवं सेंट्रल जेल के जेल अधीक्षक के सहयोग से इस तरह के आयोजन पिछले कई सालों से हर महीने करवाये जा रहे हैं।






