बिजावर, मध्य प्रदेश। विश्व पर्यावरण दिवस पर ब्रह्माकुमारी विद्यालय बिजावर की क्षेत्रीय संचालिका बीके प्रीति दीदी और सब जेल बिजावर के सहायक जेल अधीक्षक मुकेश कुमार मांझी द्वारा जेल प्रांगण में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसमें धरती को पुनर्जीवित करने वाली हरियाली को अधिक से अधिक बढ़ने के संकल्प से जेल स्टाफ तथा ब्रह्माकुमारी परिवार द्वारा 5 जून को फलदार वृक्ष लगाकर पर्यावरण के प्रति हर एक की अपनी जिम्मेवारी के लिए जागरूक किया।
सब जेल बिजावर सहायक अधीक्षक मुकेश कुमार मांझी ने पर्यावरण की प्रति संदेश देते हुए कहां की ब्रह्माकुमारी विद्यालय बिजावर के द्वारा आदरणीय दीदी और भाई जेल में उपस्थित हुए। अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर दीदी,भाई और हमारा स्टाफ कुछ पेड़ लगाएंगे और उसकी रक्षा के लिए कसम खाएंगे, सब मिलजुल कर उनको बड़ा करने में सहयोग देंगे, ताकि बड़े होकर पर्यावरण में चार चांद लगे और ऑक्सीजन सभी को दें, तथा उनकी रक्षा तीन साल तक हमें जरूर करनी है।
मुकेश कुमार मांझी सहित प्रमुख प्रहरी मोतीलाल कोल, मेल नर्स रेनू ,प्रहरी धर्मेंद्र सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।
स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World environment day) मनाया जाता है,यह दिन पर्यावरण के संरक्षण में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर चलने के लिए प्रेरित करता है,जो विश्व भर में मनाया जाता है, जिसकी हर वर्ष एक नई थीम होती है इस वर्ष की थीम है एंड प्लास्टिक पॉल्यूशन (End Plastic Pollution)क्योंकि वर्तमान का सबसे बड़ा संकट प्लास्टिक प्रदूषण है, जिससे जानवरों के साथ-साथ इंसानों की सेहत के लिए भी खतरनाक साबित हो रहा है।
बीके प्रीती दीदी ने वृक्षारोपण कर सभी को संदेश देते हुए कहां की हमारी भारतीय संस्कृति हमें पेड़ पौधों से जुड़ना सिखाती है, और न केवल जुड़ना बल्कि रक्षा व देखभाल भी सिखाती है। हमारी संस्कृति में पेड़ पौधों को ईश्वरीय धरोहर के रूप में पूजते है। जिसका महत्व आज हर एक को होना आवश्यक है। दीदी ने पेड़ को सकाश देकर प्यारी प्यारी बातों में कहा कि आप धरती के लाल है, आप हरे भरे हैं तो मनुष्य जीवन भी हरा भरा है ,और सभी को पर्यावरण के प्रति संकल्प करवाऐ।
बीके अवधेश भाई ने पर्यावरण संरक्षण के नारे लगाकर सभी को जागरूक किया।






