मुख पृष्ठनेपालवीरगंज: ब्रह्माकुमारीज वीरगंज में विश्व पर्यावरण दिवस मना कर दिया गया संदेश

वीरगंज: ब्रह्माकुमारीज वीरगंज में विश्व पर्यावरण दिवस मना कर दिया गया संदेश

वीरगंज नेपाल। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रकृति के हमारे जीवन में महत्व को बताते हुए, ब्रह्माकुमारीज वीरगंज, नेपाल के विभिन्न स्थान के शाखा वीरगंज, उपशाखाद्वारा रक्साैल (बिहार), रक्साैल रेलवे परिसर पिलुवा शान्ति उद्यान परिसर, कलैया, सिमरा, विर्ता में पौधारोपण, सरसफाई सचेतनामूलक प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन सवजाेन प्रभारी राजयाेगिनी रविना दिदी जी की अध्यक्षता में तथा विशिष्ठ व्यक्तित्व के सहभागिता में किया गया। जिसमे जन-जन को संदेश देते हुए वीरगंज प्रभारी ब्रकु रविना दिदी जी और रक्साैल प्रभारी ज्ञानू दीदी ने पर्यावरण के संरक्षण के महत्व को समझाया कि धरती एक प्यारी सी बस्ती है, जिससे जुड़ी हम सब की हस्ती है, आकाश उड़ान देता है, धरती प्राण देता है और वृक्ष हर सांस में जीवन का वरदान देता है। अतः वायु, जल, भूमि, अग्नि, आकाश ना हो तो जीवन नहीं चल सकता, लेकिन आज मानव अपने सुविधा के लिए प्रकृति, जो हमारी मां है, उसका हनन कर रहा है, जिससे प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है, जो प्रकृति हमारी इतनी सेवा करती है तो उसके संरक्षण का दायित्व भी हम सब का है, ताकि हमारा आज और आने वाला भविष्य सुखद, सरल हो और सभी के लिए ये पर्यावरण सुखदाई, आनंदमई हो जाए। ब्रह्माकुमार गुणराज ने मानव के कृत्यों का एहसास कराते हुए कहा की “बचाना है, हवा को धुआं हो से, नदियों को नाला हो जाने से और खाने को जहर हो जाने से चाना है। अपने प्रेरणादाई शब्दों से सब की आंखे खोली और कहा कि आज मनुष्य बरगद, नीम, आम, इमली, पीपल, जैसे बड़े पेड़ काट के नया घर बनवा रहा है और घर में छोटे पौधे लगा रहा है, फिर सोच रहा है कि इतनी गर्मी क्यों लग रही है, अगर ऐसा ही चलता रहा तो प्रकृति के प्रकोप को मनुष्य नही सह पायेगा। इसी शुभ संकल्प के साथ सभी ने पौधारोपण बड़े ही उमंग उत्साह से किया और कहा कि हर एक व्यक्ति को एक पेड़ लगाना चाहिए और उसका संरक्षण करना चाहिए। उक्त अवसर पर वीरगंज सवजाेन प्रभारी रविना दिदी छपकैया प्रभारी बेली दिदी गुणराज भाइ गाेवर्धन भाइ छाेटेलाल भाइ रक्सौल प्रभारी ब्रकु ज्ञानी दीदी,निजगढ प्रभारी गाेमा बहन आयेहुए ब्रकु गोकुल भाई, सामाजिक अभियन्ता प्रकाश थारु वार्ड चेयरमेन हरिप्रसाद खरेल डा निरज कुमार सिंह आनंद भाईजी, रेलवे सेक्शन इंजिनियर शिव कुमार भाई तथा अन्य पदाधिकारी गण, मुन्सी बाबू जी सहित अन्य राजयोगी भाई बहने और माताएं उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments