मुंबई-बोरीवली वेस्ट, महारष्ट्र। ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिकल विंग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत दिनभर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिवाजी नगर से लेकर एस.वी. रोड तक कुल 11 स्थलों पर स्वचलित कुंभकरण मूर्ति, सजीव यमराज, चित्र प्रदर्शनी और टीवी शो के माध्यम से नशा छोड़ने का संदेश दिया गया। डॉ. शालिनी सिन्हा (Director, St. Francis Institute) और डॉ. पी.वी. शेट्टी (Former Joint Secretary, Mumbai Cricket Association) जैसे विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही। सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. बिंदु बहन ने व्यसनों के दुष्परिणामों को रेखांकित करते हुए सभी को नशामुक्त रहने की प्रतिज्ञा कराई। इस कार्यक्रम में लगभग 630 लोग (बच्चे: 100, युवा: 150, वयस्क पुरुष: 250, महिलाएं: 50, वरिष्ठ नागरिक: 80) लाभान्वित हुए।







