लवकुश नगर, मध्य प्रदेश। मां भगवती कल्याण समिति ट्रस्ट द्वारा सद्भावना दिवस के अवसर पर आयोजित सामूहिक दुर्गा चालीसा एवं महाआरती के साथ नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता सत्र सम्पन्न हुआ, जिसमें कुल 150 प्रतिभागियों (बच्चे: 10, युवा: 20, पुरुष: 60, महिलाएं: 40, वरिष्ठ नागरिक: 20) ने भाग लिया। माता बंबरबेनी धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष रूप से ब्रह्माकुमारी संस्था को आमंत्रित किया गया, जहां बीके सुलेखा बहन ने संस्था का परिचय देते हुए बताया कि मेडिकल विंग द्वारा अब तक लाखों लोगों को नशा मुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य है कि हर घर में सुख, शांति और नशा मुक्त जीवन का सवेरा हो। कार्यक्रम में बीके उषा बहन, मां भगवती कल्याण समिति ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष अनुपम त्रिपाठी जी एवं नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।





