मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।शहडोल : सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय शाखा में तनाव मुक्त...

शहडोल : सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय शाखा में तनाव मुक्त जीवन कार्यशाला का आयोजन

शहडोल ,मध्य प्रदेश: हमारे अंतर मन में असीमित शक्तियां रहती है इन शक्तियों को सकारात्मक और सही दिशा देकर हम जीवन में आने वाली अनेक चुनौतियां का सफलतापूर्वक सामना कर सकते हैं ।मानव आज की भाग दौड़ वाली जिंदगी में अपनी स्वयं की शक्तियों को भूलता जा रहा है जिसके कारण जीवन में समस्याएं बीमारियां बढ़ती जा रही है। डर भय चिंता तनाव दिन प्रतिदिन मानव मन को तनाव परेशानियां से सामना करना पड़ रहा है। राजयोग हमारे जीवन व विचारों को सही दिशा प्रदान करता है जिससे हम जीवन को आज के जीवन से कई गुना बेहतर खुशनुमा बना सकते हैं। यह विचार इंदौर से पधारे जीवन जीने की कला की विशेषज्ञ ब्रह्मा कुमार नारायण भाई ने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की आंचलिक क्षेत्रीय शाखा में शाखा प्रबंधक व समस्त बैंक के स्टाफ को तनाव मुक्त जीवन व प्रबंधन विषय पर संबोधित करते हुए बताया। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी पल्लवी बहन ने किया आपने बताया राजयोग एक जीवन जीने की कला है। जिस तरह से शरीर के लिए भोजन आवश्यक है वैसे ही मन को संतुलित व शक्तिशाली राजयोग बनाता है ।कार्यक्रम के अंत में भ्राता प्रणव कपूर सहायक प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने आभार प्रकट करते हुए बताया की बैंक के कार्य में प्रातः से लेकर शाम तक व्यस्त कार्य में अनेक तरह के तनाव का सामना करना पड़ता है पारिवारिक , कार्य का प्रेशर, किसी का व्यवहार करने का तरीका इस तरह से अनेक परेशानियां तनाव पैदा करती है, जिसके कारण मन की परेशानियां बढ़ती जाती है। राजयोग के छोटे-छोटे अभ्यास से हम मन को शांत व शक्तिशाली बनाकर इस तनाव से काफी हद तक विजय प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम के अंत में सभी को साइलेंस शक्ति की अनुभूति राजयोग के द्वारा कराई गई। कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक रमाकांत मिश्रा, शाखा प्रबंधक प्रेमकांत चंदन व अनेक सीनियर अधिकारी मौजूद रहे।

तनाव मुक्त कार्यशाला के आयोजन के पश्चात भ्राता प्रणव कपूर ,क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया को ईश्वरीय सौगात देते हुए ब्रह्मा कुमार नारायण भाई ,ब्रह्माकुमारी पल्लवी बहन ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments