रूपबास , राजस्थान। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य धाम सेवाकेंद्र के प्रांगण में विश्व योग दिवस के उपलक्ष में प्रोग्राम रखा गया। अध्यक्षता कर रही राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी ने कहा अत्यंत प्राचीन वैदिक काल से ही भारतीय तत्वदर्शी ऋषियों और मुनियों ने उद्घोष किया है कि सुख शांति और खुशी का स्रोत मनुष्य के मन में व्याप्त है भौतिक वस्तुओं और साधनों में खुशी तथा शांति की खोज करना अपनी परछाई को पकड़ने के जैसा है संचार क्रांति ने मानवीय संबंधों की मर्यादा और परिभाषा को बदल दिया है सामाजिक आर्थिक और मानसिक उथल-पुथल होने से और इससे मानवीय मूल्यों का सबसे अधिक हास होने से जीवन में समस्याएं दुख और नकारात्मक विचार तेजी से बढ़ रहे हैं यही कारण है कि मनुष्य की जीवन से सुख शांति चैन छिन गया है मनुष्य का मन ही उसके जीवन में चलने वाली संपूर्ण गतिविधियों जैसे सुख और दुख हर और जीत तथा आशा निराशा इतने आदि का मुख्य कारण है इसलिए मनुष्य के जीवन का सुखी स्वस्थ बनाने के लिए वर्तमान समय में ऐसे योगाभ्यास की आवश्यकता है जो मन को स्वस्थ निरोगी बना सके इसके लिए शारीरिक योग के साथ-साथ मानसिक योग भी आवश्यक है अर्थात राज योग की भी इसके साथ अति आवश्यकता है। सुबह 7 बजे से 8 बजे तक योगाभ्यास किया । राजयोग के माध्यम से मनुष्य मन को सशक्त बनाया जा सकता हैं। मुख्य अतिथि डॉक्टर नरेंद्र पाराशर नोडल अधिकारी रूपवास आपने कहा योग हमारे जीवन में अति आवश्यक है आपने बताया योग हमें किन अवस्थाओं में नहीं करना चाहिए योग आत्मा और परमात्मा का मिलन से ही प्रारंभ करना होता है। विशिष्ट अतिथि भ्राता हरि सिंह डिफेंस एकेडमी संस्था के संस्थापक आपने कहा योग को योग को जीवन में नियमित स्थान दें एवं एकाग्र करते हुए मां को सभी क्रियाएं करें श्रेष्ठ विचार ही हमारे मन को स्वस्थ रखते हैं और स्वस्थ मन ही स्वस्थ तन का आधार है। विशिष्ट अतिथि भ्राता योगेश शर्मा शकरपुर सरपंच आपने कहा योग ही हमारे जीवन में सुख और शांति लाने का आधार बनता है योग को हमें जीवन में जरूर अपनाना चाहिए।
ब्र.कु. बीके अन्नू बहिन ने ध्यान कराते हुए राजयोग का अर्थ बताया कि आत्मा और परमात्मा का मिलन ही राजयोग है। हमे वापिस योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा। इस अवसर पर प्रतिदिन आध्यात्मिक क्लास करने वाले भाई बहनों ने इसका लाभ उठाया। सभी ने दीप प्रज्वलन कर प्रोग्राम का शुभारंभ किया । कुमारी अनुष्का द्वारा सभी का नृत्य के द्वारा स्वागत किया गया ।इस मौके पर बीके वर्षा बहन, पियूष भाई, बबीता बहन,कुमारी आदि के द्वारा योग कराया गया। प्रोग्राम में अन्य गण मान्य लोग उपस्थित रहे सीनियर डॉक्टर दिनेश शर्मा भ्राता शैलेंद्र भ्राता रामबाबू भ्राता घनश्याम भ्राता गुड्डू आदि ।





