मुख पृष्ठराज्यउत्तर प्रदेशझाँसी: बीएचईएल सेवाकेंद्र में श्रद्धा एवं आस्था से मनाया गया मातेश्वरीजी का...

झाँसी: बीएचईएल सेवाकेंद्र में श्रद्धा एवं आस्था से मनाया गया मातेश्वरीजी का स्मृती दिवसमम्मा की शिक्षाओं से जीवन को सजाने का आह्वान

झांसी, उतर प्रदेश । बीएचईएल (BHEL) सेवा केंद्र, झांसी में ब्रह्माकुमारीज संस्था की वरिष्ठ संस्थापक मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती (मम्मा) का 60वां स्मृति दिवस श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सब पोस्टमास्टर श्री बलराम रायकवार, चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री आशीष गुप्ता, बीके प्रतिभा दीदी (झांसी), बीके सरोज दीदी (सेवा केंद्र प्रभारी), बीके गोल्डी बहन, बीके भागीरथ भाई, बीके चित्रसेन भाई सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मातेश्वरी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके पश्चात बीके प्रतिभा दीदी ने मम्मा के तपस्वी जीवन, उनके त्याग, सेवा और स्नेहमयी व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर बीके गोल्डी बहन के समर्पण के तीसरे वर्ष की वर्षगांठ पर सभी ने शुभकामनाएं दीं और उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई तथा सभी ने ब्रह्मा भोजन का लाभ लिया।
अंत में बीके सरोज दीदी ने सभी उपस्थित अतिथियों एवं श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भक्तिभाव, आध्यात्मिक वातावरण एवं सेवा भावना की झलक साफ दिखाई दी ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments