शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) : ब्रह्माकुमारी बाबा घुमनाथ गली सेवा केंद्र के तत्वावधान में राजयोगिनी बीके रीना दीदी के नेतृत्व में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जुआं, गणेशपुर, सुखमैय, रोहन नंगला, आंधीदेई, सथरा और धर्मपुर गांवों में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।इन कार्यक्रमों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बीके रीना दीदी ने बताया कि नशा केवल शरीर नहीं, बल्कि परिवार और समाज को भी भीतर से कमजोर करता है। इससे बचाव के लिए राजयोग ध्यान, सकारात्मक सोच और आत्मिक जागरूकता आवश्यक है। दीदी ने सभी को अपने जीवन को नशा मुक्त बनाने और दूसरों को भी प्रेरित करने की प्रतिज्ञा कराई। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अभियान को समर्थन दिया और संकल्प लिया कि वे अपने क्षेत्र को व्यसनमुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।





