नवाबगंज,उत्तर प्रदेश : नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र द्वारा बीके राजयोगिनी रेखा दीदी जी के सानिध्य में तरबगंज शहर में अभियान रथ सेवा का भव्य शुभारंभ हुआ। इस सेवा रथ को उत्तर प्रदेश सरकार के विधायक श्री प्रेम नारायण पांडेय जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसके पश्चात च्छजबा बाज़ार, राजा रामपुर बाजार, मोतीपुर, रामगढ़ बाजार, मोतीगंज बाजार, पथरी पुर बाजार आदि क्षेत्रों में रथ के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों के प्रति जनजागरूकता फैलाई गई। बीके रेखा दीदी ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि नशा व्यक्ति के मानसिक, शारीरिक व सामाजिक जीवन को बर्बाद कर देता है और इससे बचाव का प्रभावशाली उपाय राजयोग ध्यान है, जो आत्मबल और सकारात्मक सोच को विकसित करता है। स्थान-स्थान पर स्थानीय नागरिकों ने उत्साह से भाग लेकर नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया।




