ठाणे शिवाजी नगर,महाराष्ट्र। ब्रह्मा कुमारीज़ सेवाकेंद्र द्वारा रक्षा बंधन के पावन पर्व पर विशेष व्यक्तियों को डॉ बी के सरला बहन ने राखी बांधकर मधुबन कॉन्फ्रेंस में आने का निमंत्रण भी दिया ।

विख्यात वैज्ञानिक(अणु शास्त्रज्ञ) पद्मभूषण भ्राता अनिल काकोडकर जी को आत्म स्मृति का तिलक देते हुए और प्रसाद देते हुए बी के सरला बहन।

जिला परिषद, थाने कार्यालय में सभी को राखी का आध्यात्मिक अर्थ बताकर डॉ बी के सरला बहन नेसभी को राखी बांधी।

जिला परिषद, थाने के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भ्राता रोहन घुगे जी को डॉ बी के सरला बहन ने राखी बांधी तथा मधुबन कॉन्फ्रेंस में आने का निमंत्रण भी दिया।




