दिल्ली- नरेला मंडी। ब्रह्माकुमारी नरेला मंडी एक्सटेंशन के तत्वावधान में ITBP नरेला कैम्पस में कमांडेंट, डिप्टी कमांडेंट, अस्सिस्टेंट कमांडेंट व ऑफिसर के साथ रक्षा बंधन का पावन पर्व मनाया गया। सभी को राखी बांध कर राखी का आध्यात्मिक रहस्य समझाया गया व शुभकामनाएं दी गयी। इस कार्यक्रम में कमांडेंट श्री राहुल यादव जी, डेपुटी कमांडेंट वीरेंद्र जी, अस्सिस्टेंट कमांडेंट अरविंद जी,2nd अस्सिस्टेंट कमांडेंट नरेंद्र जी सामिल हुए।
ब्रह्माकुमारी बहन रानी, बी के मीना ,बी के देवेंद्र, बी के दीन दयाल, व बी के सुधा बहन ने सभी को शुभकामनाएं दी।









