मूनक (पंजाब) : हेप्पी पब्लिक स्कूल, मूनक में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें कुल 150 लाभार्थी (136 बच्चे, 1 पुरुष व 13 महिलाएँ) शामिल हुए। कार्यक्रम में राजयोगिनी बीके संतोष दीदी जी ने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसानों के बारे में बताया। उन्होंने समझाया कि जीवन की किसी भी परिस्थिति में, चाहे साथियों के दबाव (Peer Pressure) में भी, नशे की लत में नहीं फँसना चाहिए क्योंकि इसमें जाने का मार्ग तो है पर निकलने का मार्ग बहुत कठिन है। अंत में सभी उपस्थित विद्यार्थियों और लोगों को जीवनभर नशामुक्त रहने की शपथ दिलाई गई।







