मुख पृष्ठWingsSocial Service Wingअंबाला शहर: विशाल रक्तदान शिविर में 100 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

अंबाला शहर: विशाल रक्तदान शिविर में 100 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

अंबाला शहर,हरियाणा। ब्रह्माकुमारीज़ अंबाला शहर में विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर  ब्रह्माकुमारीज़ की पूर्व मुख्य प्रशासिका, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दादी प्रकाशमणि जी के 18वीं स्मृति दिवस पर ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र केंद्र 16, कंच घर की और से कंच घर सेवा केंद्र की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी के मार्गदर्शन में सिटी प्लाज़ा, अंबाला सिटी में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान 100 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। 

शिविर के शुभारंभ में मुख्य अतिथि डीएसपी विजय जी ने ब्रह्माकुमारीज के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी सिर्फ ब्लड डोनेशन कैंप ही नहीं, ये नशा मुक्ति अभियान के भी प्रोग्राम करते रहते हैं। मैं इनसे काफी लंबे टाइम से जुड़ा हुआ हूं और मैंने इनके कार्यों को देखा है, यह बहुत सच्चाई से और बहुत ऑनेस्टी से अपने काम को करते हैं। समाज सुधारक कार्यों में इनका बहुत ही विशेष योगदान रहा है और दादी प्रकाशमणि जी की पुण्यतिथि पर आज जो इन्होंने ब्लड डोनेशन कैंप लगाया है। उसमें मैंने अपने ऑफिस से भी सभी के लिए लेटर निकाला है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर इसमें ब्लड डोनेट करें, क्योंकि रक्तदान को महादान कहा जाता है। प्रशासन ब्रह्माकुमारी के इन कार्यों में इनका सदा से सहयोग करता रहा है और आगे भी सदा सहयोग करता रहेगा। उन्होंने स्वयं भी आज ब्लड डोनेट किया।

सिटी प्लाजा के एम डी जो आज हमारे विशिष्ट अतिथि रहे हमारे प्यारे भाई जी अनुज अग्रवाल जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि मुझे आज बहुत अच्छा लगा कि ब्रह्माकुमारीज परिवार ने आज हमारे इस स्थान को चुना और यहां ब्लड डोनेशन कैंप लगाया और मैं उनके इन जन कल्याण के कार्यों में लंबे टाइम से जुड़ा हूं। मुझे इनके साथ कार्य करना अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को एक बार जीवन में जरूर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान के लिए सभी को आगे आना चाहिए। ताकि जरूरतमंदों की जान बचाई जा सके। इस अवसर पर उनके धर्मपत्नी पूजा जी भी उपस्थित रहे।

कंच घर सेवा केंद्र की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी ने बताया कि 22 से 25 अगस्त तक भारत और नेपाल के विभिन्न सेवा केंद्र इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। आगामी वर्ल्ड ब्रदर हुड ब्लड डोनेशन 2025 को भी एक विश्व रिकॉर्ड प्रयास के रूप में दर्ज किए जाने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं। रक्तदान न केवल किसी जरूरतमंद को जीवन देता है बल्कि समाज में करुणा, सहयोग और भाईचारे की भावना को भी सशक्त करता है। बी के शिवानी दीदी ने अपने संदेश में कहा कि प्रकाशमणि दादी जी ने अपना संपूर्ण जीवन ईश्वरीय सेवा और मानव कल्याण के लिए समर्पित किया। उनकी शिक्षाएं आज भी लोगों को सच्चाई सेवा और विश्व बंधुत्व के मार्ग पर प्रेरित कर रही हैं।

इस अवसर पर आम जन से लेकर शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने ब्लड डोनेट किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments