मानवता की सेवा में स्वर्णिम अध्याय : राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्य स्मृति पर तीन दिवसीय बृहद रक्तदान शिविर का अलौकिक समापन
रीवा,मध्य प्रदेश : मानव सेवा के श्रेष्ठतम आदर्शों को साकार करते हुए ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्य स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय बृहद रक्तदान शिविर का भव्य, दिव्य और ऐतिहासिक समापन हुआ।
यह आयोजन न केवल प्रदेश और राष्ट्र में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मानवता, सहयोग और करुणा का अनुपम संदेश बनकर प्रकट हुआ। इस शिविर का प्रादेशिक उद्घाटन मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल जी ने कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम, रीवा में किया।
नेतृत्व एवं प्रशासनिक सहयोग संभागायुक्त रीवा श्री बी.एस. जामोद ने संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा सुनिश्चित कर इसे सफल बनाने में मार्गदर्शन दिया। पुलिस महानिरीक्षक रीवा श्री गौरव सिंह राजपूत ने स्वयं रक्तदान कर इस अभियान के प्रति अपने अपार प्रेम और समर्पण को प्रकट किया।
इस अवसर पर विशेष सहयोग प्रदान करने वाले प्रशासनिक व शैक्षणिक नेतृत्व –नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवड़े,सीईओ जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह गुर्जर,तहसीलदार श्री शिवशंकर शुक्ला,एसडीओ फॉरेस्ट श्री हृदय लाल सिंह,संभागीय क्रीड़ा अधिकारी श्री एम.के. धौलपुरे, संयुक्त संचालक व अधीक्षक, संजय गांधी अस्पताल डॉ. राहुल मिश्रा ,अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. आर.पी. सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजीव शुक्ला,कल्याण समिति अध्यक्ष ममता नरेंद्र सिंह , दत्त पाण्डे,गंगेव जनपद पंचायत अध्यक्ष विकास तिवारी एवं सीईओ प्राची चौबे,जिला शिक्षा अधिकारी श्री रामराज मिश्रा
प्राचार्य मॉडल साइंस कॉलेज (पीएम श्री) डॉ. आर.एन. तिवारी,प्राचार्य कन्या महाविद्यालय रीवा श्रीमती डॉ विभा श्रीवास्तव ,एडवोकेट श्री राजेंद्र तिवारी,वार्ड नंबर 06 की पार्षद अर्चना शिवदत्त , (राजू) ,मध्यप्रदेश यूथ हॉस्टल एसोसिएशन रीवा की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता पांडे ,प्राचार्य शाहिद परवेज ,वरिष्ठ साहित्यकार- राजेंद्र सिंह, श्री निलेश श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद ओझा, पीएनबी प्रबंधक मणि शंकर ओझा , शिखा चिकटे, एडवोकेट सुरेश कुमार तथा अनेक प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों ने सक्रिय सहयोग देकर इस शिविर को अभूतपूर्व सफलता दिलाई।
विशेष योगदान इस महान सेवा-यज्ञ को सफल बनाने में समाज के विभिन्न वर्गों का अमूल्य योगदान रहा।
विशेष रूप से –डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी, हाजी ए के खान,राजेंद्र पांडेय, डॉ लोकेश त्रिपाठी, डॉ किरण त्रिपाठी, डॉ के बी गौतम,डॉ सवा हुसैन,डॉ राकेश कुमार धनकर, डॉ सुशील वर्मा, रीवा सिंधी सेंट्रल पंचायत के उपाध्यक्ष श्री राजकुमार टिलवानी, कल्पना कल्याण समिति के अध्यक्ष बीपी सिंह ,डॉ. सुनीता तिवारी ,श्री पवन चौरसिया (बंगाल स्वीट्स) ,श्री जगतपाल सिंह (वैष्णव फ्रूट्स) ,युवा समाजसेवी एवं फिल्म निर्माता श्री विकास सेन आर्यन,यूट्यूब फिल्म डायरेक्टर श्री संजय सेन, प्राचार्य दीपक तिवारी, रीता तिवारी,सूर्यवती देवी , शुभम, अभिषेक पटेल अभि पटेल, बीके सुभाष इनके योगदान ने इस पुण्य अभियान को व्यापक जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वैश्विक संदेश तीन दिवसीय इस बृहद रक्तदान शिविर में समाजसेवियों, युवाओं और रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और यह अमर संदेश दिया – “रक्तदान केवल जीवन ही नहीं बचाता, यह मानवता को अमरता प्रदान करता है।” ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, रीवा सभी रक्तदाताओं, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों और सहयोगी संस्थाओं के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता है। विश्वविद्यालय को पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी इसी प्रकार सभी के सहयोग से मानवता की यह ज्योति और अधिक प्रखर होती रहेगी।












