बैतूल,मध्य प्रदेश :अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक शिक्षण संस्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मध्यप्रदेश भोपाल क्षेत्र की अध्यक्षा एवं राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के प्रशासक सेवा प्रभाव की राष्ट्रीय अध्यक्षा राजयोगिनी अवधेश दीदी जी ने 19 सितंबर 2025 को ब्रह्ममुहूर्त में अपने 75 वर्ष की आयु में हृदयाघात से भौतिक देह को त्याग कर ईश्वर की शरण ली। अवधेश दीदी जी को श्रद्धांजली अर्पित करने भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान अल्पविराम मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन यादव राज्यपाल मंगू भाई पटेल उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला शामिल हुए थे। सभी ने दीदी जी के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए उनके दिव्य कार्यों को स्मरण किया। इस अवसर पर राज्यपाल महोदय अत्यंत भावुक दिखे तथा दीदी जी के सानिध्य का स्मरण करते हुए उनके नयन अश्रु पूरीत हो गए।
दीदी जी के देहावसान के पश्चात समस्त भारतवर्ष में ब्रह्माकुमारीज के लगभग 6000 सेवा केंद्र पर श्रद्धांजलि सभा तथा भोग के कार्यक्रम आयोजित किए गए इसी अवसर पर ब्रह्माकुमारीज बैतूल के भाग्यविधाता भवन में भी श्रद्धांजलि सभा तथा भोग एवं ब्रह्मा भोजन का आयोजन किया गया जिसमें 300 से अधिक ब्रह्माकुमारीज़ के सदस्यों ने हिस्सा लिया और दीदी जी को श्रद्धांजली अर्पित की।
विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष पहुंचे श्रद्धांजलि देने
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल जी एवं नगर पालिका बैतूल की अध्यक्ष पार्वतीबाई भास्कर दीदी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने भाग्य विधाता पवन पहुंची। विधायक भ्राता हेमंत खंडेलवाल ने कहा की ऐसी महान विभूति का देहावसान संपूर्ण विश्व के लिए एक अपूर्णनिय क्षति है। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज बैतूल की संचालिका ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी, सारणी से ब्रह्माकुमारी सुनीता दीदी, बी के अरुण, बी के पूर्णिमा, बीके नंदकिशोर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी ने राजयोगिनी अवधेश दीदी के साथ के अपने जीवन अनुभव साझा करते हुए उनकी विशेषताओं और शिक्षाओं को अपने जीवन में अनुकरण करने का संकल्प लिया।





