जबलपुर, मध्य प्रदेश: नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व-विद्यालय नेपियर के अंतर्गत अधारताल उप-सेवा केंद्र में लगाई गई चैतन्य देवियों की झांकी का शुभारंभ उद्योगपति भ्राता वासुदेव जैसवानी एवं खमरिया फैक्ट्री के जे.डब्लू.एम. महेंद्र सिंह ठाकुर एवं सेवा केंद्र की संचालिका बी.के.रानू बहन ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इस झांकी में मिट्टी की मूर्तियाँ नहीं, बल्कि योग का अभ्यास करने वाली ब्रह्माकुमारी बहनों ने माँ दुर्गा, माँ लक्ष्मी और माँ सरस्वती का रूप धारण करके घंटों तक बिना पलक झपकाए बैठी रहीं। ये झांकी लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। सेवा केंद्र संचालिका बी.के.रानू बहन ने बताया कि यह एकाग्रता और शांति राजयोग ध्यान से आती है। झांकी का मुख्य देश उद्देश्य लोगों को यह बताना है कि जैसे देवियों ने बुराई (विकारों) पर जीत प्राप्त की, वैसे ही हम भी योग से अपने मन से क्रोध,लोभ और तनाव को खत्म कर सकते हैं।




