बैकुंठपुर, छत्तीसगढ़ : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर चैतन्य देवियों का जीवन्त ,ध्वनि और प्रकाश से सुसज्जित भव्य झांकी का आयोजन किया गया। अंतिम दिवस झांकी का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन करके किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान विधायक सोनहत भरतपुर श्रीमती रेणुका सिंह जी, श्रीमती वंदना राजवाड़े जी जिला पंचायत उपाध्यक्ष, सीता यादव सेवानिवृत प्राचार्य, ओमप्रकाश अयोध्या जी, बी के रेखा दीदी ब्रह्मा कुमारी संचालिका उपस्थित रहे।
रेणुका सिंह जी ने ब्रह्माकुमारी संस्था में आकर राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास किया और कहां की यहां आकर के मुझे बहुत ही शांति का अनुभव हुआ और उन्होंने कहा कि मैं यहां के मुख्यालय माउंट आबू से भी हो करके आई हूं और वहां स्वर्ग की अनुभूति हुआ। और कहां कि चैतन्य देवियों के झांकी अद्वितीय अलौकिक और आकर्षणमय है।य ह झांकी भव्यता एवं श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।





