शुद्ध मन, नशा मुक्त जीवन यही सच्चा स्वास्थ्य है – ब्रह्माकुमारीज़
बैतूल,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारामें प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन,युवाओं ने लिया नशामुक्त और संयमित जीवन जीने का संकल्प
बैतूल – आज की डिजिटल दुनिया में जहां नोटिफिकेशन कभी नहीं रुकते और स्क्रीन कभी सोती नहीं ,मन की सच्ची शांति तकनीक की चमक में खो जाती है। इसी महत्वपूर्ण विषय पर जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा डिजिटल डिटॉक्स और मानसिक पवित्रता विषय पर एक प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन vvm कॉलेज ,बैतूल में किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सविता बहन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीक आपके जीवन की उन्नति का साधन बने पर आपकी मन की शांति पर हावी ना हो। डिजिटल डिटॉक्स का मतलब केवल डिजिटल गेजेट्स से दूर रहना नहीं परंतु अपने मन को भी हर प्रकार की नकारात्मक विचारों,व्यर्थ चिंताओं से मुक्त रखना है। इस अवसर पर सभी को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करके मन के विचारों को सकारात्मक बनाने की विधि बताई गई, तथा सभी ने नशामुक्त एवं संयमित और डिजिटल संतुलित जीवन अपनाने की सामूहिक प्रतिज्ञा ली।नवोदय विद्यालय के खेल शिक्षक श्री कमलेश देवकते ने सभी को अनेक गेम्स एक्टिविटी कराई। इस अवसर पर कॉलेज एवं स्कूल के समस्त शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।सभी ने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम की प्रशंसा की।






