श्री-भैया-लाल-राजवाड़े-जी-पूर्व-श्रम-मंत्री-छत्तीसगढ़-शासन-को-राखी-बांधकर-ज्ञान-अमृत-मीडिया-पत्रिका-बी-के-रेखा-बहन-के-द्वारा-देते-हुए
बैकुंठपुर,छत्तीसगढ़: रक्षाबंधन सभी पर्वों में एक अनोखा पर्व ही नहीं, लेकिन भारत की संस्कृति तथा माननीय मूल्यों को उजागर करने वाला, अनेक आध्यात्मिक रहस्यों को प्रकाशित करने वाला और भाई बहन के वैश्विक रिश्ते की स्मृति दिलाने वाला एक परमात्म उपहार है।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बैकुंठपुर में रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े ही उमंग- उत्साह के साथ मनाया गया ।
बीके रेखा बहन ने बताया किसावन की रिमझिम फुहारों के बीच दिल में रूहानी प्रेम का सैलाब ले रक्षाबंधन का यह त्यौहार हमें पवित्रता के दृढ़ व्रत एवं मर्यादाओं के मीठे बंधन की याद दिलाता है जिसमें हमारी सुरक्षा भी है तो प्रगति भी है ऐसा अनोखा और न्यारा बंधन शिवाय परमात्मा के और कोई बांध नहीं सकता हम सौभाग्यशाली आत्माएं है जो इस पवित्र बंधन में बंध कर सुरक्षित है ।
बीके रेखा बहन ने रक्षाबंधन के रहस्य को बताया कि इस पर्व पर रक्षा सूत्र बांधने से पूर्व बहन भाई के मस्तक पर चंदन का तिलक लगाती है जो शुद्ध ,शीतल और सुगंधित जीवन जीने की प्रेरणा देता है तिलक दाएं हाथ से किया जाता है तथा राखी भी दाएं हाथ में बांधी जाती है यह विधि हमें प्रेरणा देती है हम सदा राइट अर्थात सकारात्मक चिंतन करते हुए राइट अर्थात श्रेष्ठ कर्म करें जिससे आत्मा अनिष्ट परिणामों से ,दुखी व अशांत होने से सुरक्षित रहेगी ।मिठाई खिलाने के पीछे भी मन को संबंधों को मीठा बनाने का राज भरा है।
इसके बाद सेंटर में 200 से भी अधिक समस्त भाई बहनों को रक्षा सूत्र बांधा गया।
साथ ही बैकुंठपुर के गणमान्य नागरिकों को व अधिकारियों को भी रक्षा सूत्र बांधा गया ।
संसदीय सचिव बैकुंठपुर अंबिका सिंह को-राखी-बांधते-हुए-बी-के-रेखा-बहन-जी. संसदीय सचिव बैकुंठपुर अंबिका सिंह -मीडिया-देते-हुए-बी-के-रेखा-बहन. श्री-कुलदीप-शर्मा-जी-कलेक्टर-बैकुंठपुर-जिला-कोरिया-को-राखी-बांधते-हुए-बी-के-रेखा-बहन-जी. श्री-अश्वनी-सिंह-जी-थाना-प्रभारी-बीके-रेखा-बहन-एवं-समस्त-स्टाफ-एवं-ब्रह्माकुमारी-बहने-बैकुंठपुर-राखी-बांधकर-ग्रुपिंग-फोटो वेदांती-तिवारी-नगरपालिका-उपाध्यक्ष-बैकुंठपुर-को-राखी-बांधकर-मीडिया-देते-हुए-बी-के-रेखा-बहन. वेदांती-तिवारी-नगर-पालिका-उपाध्यक्ष-को-राखी-बांधते-हुए-ब्रह्माकुमारी-बहने विनय-कुमार-प्रधान-अतिरिक्त-जिला-एवं-सत्र-न्यायाधीश-बैकुंठपुर-को-राखी-बांधकर-मीडिया-देते-हुए-बी-के-सुनीता-बहन ब्रह्माकुमारी-सेंटर-बैकुंठपुर-में-ब्रम्हाकुमारी-बहनों-के-द्वारा-बिजनेसमैन-जिम्मी-जीवनानी-हैप्पी-अवधिया-ओमप्रकाश-अवधिया-प्रकाश-नारायण-सिंह-विकास-अवधियाऔर-उनके-परिवार-के-सदस्यों-को-राखी-बांधते-हुए प्रबीर-कुमार-मंडल-उप-क्षेत्रीय-प्रबंधक-चरचा-बैकुंठपुर-को-राखी-बांधकर-ग्रुपिंग-फोटो-में-समस्त-स्टाफ-एवं-बी-के-सुनीता-बहन-और-ब्रम्हाकुमारी-बहने नगरपालिका-उपाध्यक्ष-बैकुंठपुर-वेदांती-तिवारी-जी-को-राखी-बांध-कर-उनके-परिवार-के-साथ-ग्रुपिंग-फोटो-साथ-में-ब्रह्माकुमारी-बहने. एस-ई-सी-एल-जी-एम-बैकुंठपुर-एस-एन-कापरी-जी-महाप्रबंधक-को-राखी-बांधते-हुए-बीके-सुनीता-बहन.