मुख पृष्ठराज्यगुजरातवड़ोदरा-अटलादरा: शांति हेतु शांति संदेश रथ का हुआ शुभागमनब्रह्माकुमारीज़ अटलादरा में आंतरिक,वैश्विक...

वड़ोदरा-अटलादरा: शांति हेतु शांति संदेश रथ का हुआ शुभागमनब्रह्माकुमारीज़ अटलादरा में आंतरिक,वैश्विक एवं प्राकृतिक शांति हेतु शांति संदेश रथ का हुआ शुभागमन

वड़ोदरा-अटलादरा,गुजरात: ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आरंभ की गई सेवाओं के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाई जा रही हीरक जयंती महोत्सव के पावन अवसर पर, सर्व शांति संदेश यात्रा का शांति रथ 15 नवंबर को अटलादरा सेवाकेंद्र पहुँचा।

कार्यक्रम के शुभारंभ हेतु सेवाकेंद्र पर
1) वड़ोदरा के बीजेपी प्रेसीडेंट डॉ जयप्रकाश भाई सोनी
2) वडोदरा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के डिप्टी मेयर श्री चिराग भाई
3) बीबीएन न्यूज चैनल की एडिटर बहन भाविसा परमार
4) मुंबई से इंडस्ट्रियलिस्ट बीके शशिकांत भाई जी पधारे।

सेवाकेंद्र की सहसंचालिका बीके पूनम बहन जी ने रथ यात्रा के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि हीरक जयंती के शुभ अवसर पर ब्रह्माकुमारीज गुजरात जोन के द्वारा 24 अक्टूबर (UNO दिवस) से विश्व ध्यान दिवस 21 दिसंबर तक विश्व शांति हेतु शुभ चिंतन एवं भावना के द्वारा विश्व में 100 करोड़ मिनट शांति के प्रकंपन फैलाने की सेवा का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस सेवा में संस्था के भाई बहनों के अतिरिक्त जन सामान्य, कंपनी कर्मचारियों, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों एवं समाजसेवी संगठनों आदि को भी अपनी शुभ भावना द्वारा प्रतिदिन थोड़ा समय विश्व शांति की सेवा में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा। जिस अभियान में लाखों लोग अभी तक जुड़ चुके हैं। शांति संदेश देने हेतु ऑडियो वीडियो सिस्टम एवं 6 फुट के कुंभकरण मॉडल से सुसज्जित यह रथ स्कूल, कंपनी और गांव गांव तक संदेश देता हुआ जाएगा।

इस जानकारी के बाद गणमान्य अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया और अतिथियों के हाथों नारियल फोड़ कर एवं दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

श्री जयप्रकाश सोनी जी ने कहा कि हमारा भारत देश शुरू से ही धन-धान्य एवं आध्यात्मिक संपन्नता से भरपूर रहा है और सदा विश्व को शांति और उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता रहा है विश्व शांति की शुभ विचारधारा आरंभ से भारत में ही विशेष रूप से दिखाई देती है। इसीलिए अनेकानेक विदेशी आक्रमणों के बाद भी अध्यात्मिक शक्ति के कारण ही हमारी भारतीय संस्कृति जीवित रही और आज फिर से विश्व शांति का संदेश देते हुए श्रेष्ठता के शिखर की ओर बढ़ रही है। क्योंकि जब आज विश्व में युद्ध का वातावरण है और ऐसे युद्ध के वातावरण में भी बुद्ध की भाषा बोलना भारत की ही आध्यात्मिक शक्ति है और ब्रह्माकुमारीज़ का तो मूल मंत्र ही ओम शांति है इस प्रकार यह संस्था शुरू से ही विश्व शांति के लिए उल्लेखनीय सेवाएं करती आ रही है।

डिप्टी मेयर श्री चिराग भाई ने कहा कि विश्व शांति की इस सेवा में हमें विश्व सेवा समझ कर ही नहीं अपितु साथ में अपनी स्वयं की सेवा समझकर इस कार्य में साथी बनना है क्योंकि कोई भी धर्म या पंथ क्यों ना हो, शांति सभी की सबसे पहली आवश्यकता है इसलिए हम जितना शांति का योगदान देने की सेवा करेंगे उतना ही पहले हमारे जीवन में वह शांति प्रवेश करेगी और हमसे अन्य लोगों तक भी पहुंचती रहेगी। विश्व में बढ़ते हुए अशांति और तनाव के वातावरण में ऐसी विश्व शांति की सेवा के अभियान से जुड़कर मैं स्वयं को गौरवान्वित और भाग्यशाली अनुभव कर रहा हूं।

अंत में सेवाकेंद्र संचालिका बीके डॉ अरुणा बहन जी ने अतिथियों को रथ में सजाई गई झांकी का दर्शन कराते हुए रथ में दिखाई जाने वाली वीडियो फिल्म दिखाई। फिर सभी अतिथियों ने भी इस विश्वशांति सेवा में सहभागिता हेतु अपना फॉर्म भरा।

अरुणा बहन जी एवं अतिथियों ने तिरंगा एवं शिव बाबा का ध्वज लहराते हुए हरी झंडी दिखाकर आगे की शांति सेवा यात्रा के लिए रथ को रवाना किया और कार्यक्रम पूरा हुआ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments