मुख पृष्ठसमाचारधर्म जागृति मंच ने हनुमान जन्मोत्सव पर किया ब्रह्माकुमारीज़ को आमंत्रित

धर्म जागृति मंच ने हनुमान जन्मोत्सव पर किया ब्रह्माकुमारीज़ को आमंत्रित


बिलासपुर टिकरापारा,छत्तीसगढ़ :
जन्मोत्सव के अवसर पर ‘धर्म जागृति मंच’ के द्वारा पूरे बिलासपुर में भव्य झांकी व विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इसके लिए उन्होंने ब्रह्माकुमारीज़ को भी आमंत्रित किया। शोभायात्रा में टिकरापारा सेवाकेन्द्र से ब्रह्माकुमारी रूपा बहन, ब्रह्माकुमारी पूर्णिमा बहन, ब्रह्माकुमारी श्यामा बहन व अन्य सदस्य शामिल हुए। जहां नगर विधायक भ्राता शैलेष पाण्डेय जी, धर्म जागृति मंच के संयोजक, श्रीवास समाज के प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेसी नेता भ्राता त्रिलोक श्रीवास जी, धर्म जागृति मंच के अध्यक्ष भ्राता मनोज कुमार जी व ब्रह्माकुमारी बहनों ने भगवा ध्वज फहराकर विशाल शोभायात्रा का शुभारम्भ किया।
बहनों ने भ्राता मनोज कुमार जी व त्रिलोक श्रीवास जी को ईश्वरीय सौगात भेंट की।
‘एक शाम हनुमान के नाम’ भजन संध्या कार्यक्रम में गुजराती समाज ने किया ब्रह्माकुमारीज़ को आमंत्रितदीप प्रज्ज्वलन से हुई कार्यक्रम की शुरूआतविधायक व अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर गुजराती समाज, गुजराती महिला मंडल, गुजराती युवा मण्डल बिलासपुर के द्वारा ‘एक शाम हनुमान के नाम’ हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ टिकरापारा सेवाकेन्द्र से ब्रह्माकुमारी रूपा बहन, ब्रह्माकुमारी शशी बहन, ब्रह्माकुमारी हेमवती, गुजराती समाज के वरिष्ठ जन एवं पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन से किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments