छत्तीसगढ़ में महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री जी सहित सांसदों/ मंत्रियों/ अधिकारियों/ गणमान्य नागरिकों/ सैनिकों/केन्द्रीय सुरक्षा बल/ सीमा सुरक्षा बल/ पुलिस के जवानों/ नक्सली (आतंकी) घटनाओं में अनाथ बच्चों/ कुष्ठ रोगियों/ अन्ध-मूक-अधिर बच्चों आदि को रक्षासूत्र बाँधकर रक्षाबन्धन का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया गया.
रायपुर (छ.ग.): छ.ग. की राजधानी रायपुर में महामहिम राज्यपाल बहन सुश्री अनुसूईया उइके जी एवं माननीय मुख्यमंत्री भ्राता भूपेश बघेल जी को इन्दौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी एवं ब्रह्माकुमारी सविता दीदी के द्वारा रक्षा सूत्र बाँधकर रक्षाबन्धन का त्यौहार मनाया गया। महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री जी ने अपने अपने निवास में बड़ी ही आत्मियता के साथ बहनों का स्वागत किया। माननीय मुख्यमंत्री जी कमला दीदी को सामने देखकर बहुत खुश हुए और दो बार उनके चरण छूकर आशीर्वाद लिया। बहनों ने उन्हें राखी बाँधने के साथ ही शान्तिवन में आयोजित ग्लोबल समिट का निमंत्रण भी दिया।
माननीय राज्यपाल महोदया एव मुख्यमंत्री जी दोनों ने ही ग्लोबल समिट में भाग लेने के लिए अपनी रूचि प्रकट की है। वहीं महामहिम राज्यपाल ने राजयोग का साप्ताहिक कोर्स करने का आश्वासन दिया है। बाद में राज्यपाल महोदया ने भी श्रद्घेय कमला दीदी सहित साथ में उपस्थित बी.के. सविता बहन, बी.के.वनिषा, बी.के.सिमरन बहन और मीडिया प्रभारी बी.के.हीरेन्द्र भाई तथा वरिष्ठ राजयोगी बी.के. महेश भाई को तिलक लगाया और राखी बाँधी। इस दौरान राज्यपाल महोदया ने कमला दीदी को शॉल भेंटकर सम्मानित भी किया।
रक्षाबन्धन पर केन्द्रीय जनजातीय राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह जी, विधानसभा अध्यक्ष भ्राता डॉ. चरण दास महन्त जी, सांसद भ्राता सुनील सोनी जी एवं भ्राता रामविचार नेताम जी, एन.आर.डी.ए. के चेयरमैन भ्राता आर. पी. मण्डल जी (आईएएस), कुलपति डॉ. के.एल.वर्मा जी एवं डॉ. गिरीश चन्देल जी, आईआईएम के डायरेक्टर भ्राता रामकुमार काकानी जी, ट्रीपल आई टी के डायरेक्टर भ्राता डॉ. प्रदीप कुमार सिन्हा जी, मुख्यमंत्री जी के विशेष सचिव भ्राता भारती दासन जी, सचिव भ्राता सिद्घार्थ कोमल परदेशी जी, गृह सचिव भ्राता अरूण देव गौतम जी (आईपीएस), वन सचिव भ्राता प्रेम कुमार जी, राज्यपाल के ए.डी.सी.भ्राता परिहार जी (आईपीएस), पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी, पूर्व मंत्री भ्राता बृजमोहन अग्रवाल जी, राजेश मूणत जी, एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन नागरकर जी, जीएसटी एवं कस्टम के एडीशनल कमिश्नर भ्राता राजीव कुमार जी, प्रिन्सिपल कमिश्नर भ्राता विजय बिहारी जी, इण्डियन आर्मी, केन्द्रीय सुरक्षा बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), इण्डो तिब्बत बार्डर पुलिस (आईटीबीपी) के अधिकारियों/ जवानों को राखी बाँधी गई। दैनिक समाचार पत्र दैनिक भास्कर, पत्रिका, नवभारत, हरिभूमि और नई दुनिया के सम्पादकों को भी बहनों ने रक्षासूत्र बाँधा।
इसके अलावा ब्रह्माकुमारी बहनों ने आतंकी (नक्सली) गतिविधियों में बेसहारा हुए बच्चों के लिए छ.ग. शासन द्वारा संचालित स्कूल प्रयास के बच्चों को, कुष्ठ आश्रम के रोगियों को, छ.ग. पुलिस के जवानों और यातायात पुलिस के जवानों को तथा अन्ध-मूक-बधिर स्कूल के बच्चों को भी रक्षाबन्धन का आध्यात्मिक रहस्य समझाते हुए राखी बाँधी।