मुख पृष्ठसमाचारघर घर तिरंगा हर घर तिरंगा की मुहीम की शुरूआत

घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा की मुहीम की शुरूआत

पटियाला, पंजाब।आज आज़ादी की 75वीं वर्षगाँठ व घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा की मुहीम की शुरूआत आज ब्रह्म कुमारीज के माडल सेंटर की प्रशासिका राखी दीदी व बी.के संजय भाई व अन्य भाई बहनों के सहयोग से शुरू की गई। ध्वज आरोहण डिवीजनल वन विभाग अधिकारी मैडम विद्या सागरी रुवु द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम मैं हिस्सा लेने डाक्टर अनिल गर्ग,जगजीत सिंह पंजाब प्रधान रामगडीया समाज,विकास नारंग रीजनल मैनेजर बैक आफ बडोदा,विधया सागर रिटा सुपरडेनट विद्या विभाग पंजाब,अम्बर खोसला,गोपाल सिगला नगर कौंसलर माडल टाउन,विकास गुप्ता रिटा चीफ इन्जीनियर पंजाब राज्यबिजली बोर्ड,प्रेम गुप्ता एस डी ओ पंजाब राज्य बिजली माडल टाऊन मण्डल,गजजन सिंह रिटा पी र ओ पी एस पी सी अल ,विनोद अग्रवाल रिटा चीफ़ मेनेजर स्टेट बैक आफ इनडीया , अजयबीर सिंह बिल्डर व अन्य 50-60 भाई बहनों ने हिस्सा लिया। क़रीबन दस – बारह घरों में तिरंगे ध्वज लहराए गए।एक स्कूटर रैली भी निकाली गई। राखी बहन ने इस मौक़े पर भाई बहनों को एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए तन मन व धन से देश की सेवा करने व समाज को मूल्य निष्ठ बनाने व्यसनों को त्यागने की शपथ दिलाई। मेडम विद्या सागरी रूवु ने देशवासियों को आज़ादी दिवस की बधाई दी व ब्रह्म कुमारी संस्था के भाई बहनों और ख़ास राखी दीदी का धन्यवाद किया और उनके द्वारा किये जा रहे ईश्वरीय कार्यों की बहुत सराहना की और राजयोग सिखने की तीव्र इच्छा जताई।उन्होंने ने ब्रह्म कुमारी संस्था को हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया। 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments