रोहतक,हरियाणा। मुख्य सेवा केंद्र शिला बाईपास चौक प्रति श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनया गया जिसमें श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आध्यात्मिक रहस्य भी बताया गया। जिस तरह मक्खन चुराना अर्थ ज्ञान का मखन हमन परमात्मा से लेना है कपडे चुराना अर्थ देहभान के वस्त्र को भुलना है और मटकी फोड़ाना अर्थ देह अहंकार के छोडना कार्यक्रम में अलग-अलग प्रकर की झंकियां सजाई गई। झंकियों का उत्घाटन रोहतक के महापौर श्री मनमोहन गोयल जी ने किया। कार्यक्रम सेवा केंद्र प्रभारी बी के रक्षा बहन की देखरेख में हुआ।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनया गया
RELATED ARTICLES