मुख पृष्ठसमाचारशांति प्रेम सौहार्द बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया...

शांति प्रेम सौहार्द बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया जिला कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम

हाथरस (उ. प्र.) : शांति प्रेम सौहार्द जनपद में बनाए रखने के लिए जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रमेश रंजन जी  की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य जी और अपर जिलाधिकारी की उपस्थिति में  एक बैठक हुई जिसमें अनेकानेक धर्म गुरुओं को भी आमंत्रित किया गया उनमें से ब्रह्माकुमारीज को भी विशेष आमंत्रण प्राप्त हुआ ।सभी धर्मों के अनुयायियों की उपस्थिति में जिला अधिकारी रमेश रंजन जी ने समाज के प्रति अपने दायित्वों को निभाने लिए शपथ ग्रहण कराई ।सभी धर्म गुरुओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए शांति, प्रेम सौहार्द कैसे बढ़े ।उसी क्रम में हाथरस “तपस्याधाम” चावड़ गेट सेवाकेंद्र द्वारा ब्रह्माकुमारी सीमा बहन जी ने कहा शांति प्रेम सौहार्द बढ़ाने के लिए आपस में भाईचारा होना अति आवश्यक है ।किंतु जीवन में भाईचारा कैसे आए, हम सभी गीत तो गाते हैं हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई। लेकिन वास्तव में भाई भाई कैसे यह समझने की आवश्यकता है। दैहिक दृष्टि से तो हम भाई भाई हो नहीं सकते क्योंकि हम सब का शारीरिक पिता अलग-अलग है, लेकिन आत्मा के नाते से हम सभी का पिता परमात्मा एक है जो निराकार और नेक है । जिसे कोई अल्लाह कोई ईश्वर कोई गॉड कोई वाहेगुरु आदि नामों से याद करते हैं। वास्तव में हमारे जीवन में वसुधैव कुटुंब की और भाईचारे की भावना जब जागृत हो जाएगी तभी शांति प्रेम सौहार्द  बना रहेगा ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments