रीवा,मध्य प्रदेश। विचारक चिंतक और कर्मठ व्यक्तित्व स्वर्गीय श्री भगवतशरण माथुर की जयंती पर श्री कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में बी के निर्मला बहन जी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया । यह सम्मान मध्यप्रदेश के विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष सम्माननीय श्री कृष्ण गौतम उनके साथ में (दाई और ) रीवा लोकसभा के सांसद श्री जनार्दन मिश्रा , जबकि (बाई और )मेजर विभा श्रीवास्तव एवं राज्यसभा सांसद श्री अजय प्रताप सिंह मौजूद रहे।
बी के निर्मला बहन जी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया
RELATED ARTICLES