मुख पृष्ठसमाचारव्यसन व नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया

व्यसन व नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया

वडगांव,महाराष्ट्र। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय वडगाव मुलुंड सबजोन द्वारा स्माइल नशा मुक्ति केंद्र के सभागार में व्यसन व नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस विषय पर बी के कल्पना ने एक वर्कशॉप का आयोजन किया  और सभी को व्यसन के हानिकारक दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया तथा राजयोग मैडिटेशन की मदद से उस पर कैसे जीत पा सकते हैं और कैसे हम सकारात्मक रहकर जो चाहे वह प्राप्त कर सकते है और खुश रह सकते हैं उसके लिए  टिप्स भी दिए | उन्होंने जोर देकर कहा कि लोग अपनी दिनचर्या एवं जीवनशैली में सुधार लाकर, अपनी लाइफस्टाइल में योग एवं राजयोग मेडिटेशन को शामिल कर, अनेक प्रकार की व्याधियों से मुक्ति पा सकते हैं।
परमात्मा की याद से इस कार्यक्रम की  शुरुवात हुई। स्थानिक ब्रह्माकुमारी बहनों ने अतिथियोंका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। आयोजित कार्यक्रम में कई वीवीईपी को आमंत्रण दिया गया तथा लगभग 200 से ज्यादा लोगो ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया । सभी लोगो ने दृढ प्रतिज्ञा भी की कि वे आज से इन व्यसनों तथा नशो का  त्याग करेंगे और शुद्ध जीवनशैली अपनाएंगे।  कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों  को बाबा के घर से ईश्वरीय स्नेह सौगात दी गयी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments